पहला US लूनर लैंडर होगा “मेड इन इंडिया”
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
नासा ने अपने अंतरिक्ष वाहनों के उत्पादन को आउटसोर्स करने का फैसला किया है, 21 वीं सदी में पहला यूएस मून लैंडर भारत में बनाया जाएगा। Astrobotic, Intuitive Machines और Orbit Beyond ऐसी 3 कंपनियां हैं, जिन्हें 2021 में मिशनों के लिए इस प्रतिष्ठित अनुबंध से सम्मानित किया गया है। नासा ने घोषणा की है कि वह भविष्य में वैज्ञानिक मिशनों को चंद्रमा तक पहुंचाने के लिए निजी कंपनियों को काम पर रखने में 250 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च करेगी।