दुनिया में पहली बार अमेरिकी डॉक्टरों ने दोनों फेफड़ों का एक साथ किया ट्रांसप्लांट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
बीते 15 अक्टूबर को अमेरिका के मिशिगन के हेनरी फ़ोर्ड अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार एक युवा एथलीट के दोनों फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण किया है. डॉक्टरों के मुताबिक 17 साल के एथलीट के फेफड़े वैपिंग के चलते पूरी तरह से खराब हो गए थे. उसे 1 महीने वेंटिलेटर में रखा गया और बाद में उसकी सर्जरी की गई. बता दें कि अमेरिका में वैपिंग (एक तरह का धूम्रपान) ख़ूब प्रचलित है.