अब गूगल असिस्टेंट के जरिए खरीद पाएंगे फिल्मों के टिकट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter/@sengineland
गूगल ने लोगों की एक ओर समस्या का हल ढूंढ निकाला है. यदि आप फिल्म देखना चाहते हैं और टिकट की खिड़की पर लंबी लाइन है तो अब घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि गूगल असिस्टेंट के जरिए घर बैठे ही आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट खरीद पाएंगे. गूगल ने अमेरिकी टीकिटिंग कंपनी के साथ करार किया है. अब आपको गूगल असिस्टेन्ट में जाकर सिर्फ इतना कहना होगा कि बाय टिकट तो तुरंत आपको टिकट मिल जायेगा. यदि फिल्म का नाम नही मालूम तो कहिये शो टाइम नियर मी.