24 घंटे में 10 लाख से ऊपर पहुंचा फौजी गेम का डाउनलोड
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मेड इन इंडिया गेम FAU-G गणतंत्र दिवस पर जारी हुआ। FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गॉर्ड्स है। गेम बंगलूरू की ncore गेम्स ने बनाया है। FAU-G को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 24 घंटे में ही गेम 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ। कुछ युजर्स ने गेम में लैगिंग की शिकायत की है। हालांकि आईफोन यूजर्स के लिए अभी गेम जारी नहीं हुआ है।