एरोपोनिक तकनीक पर काम पूरा, अब मिट्टी की जगह हवा में उगेंगी फसलें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अब हरियाणा में मिट्टी की जगह हवा में आलू उगेंगे और पैदावार भी 12 गुना ज्यादा होगी। करनाल स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में एरोपोनिक तकनीक पर काम पूरा हुआ। जिसके तहत फसल जमीन की जगह हवा में उगेगी। बड़े-बड़े बॉक्स में आलू के पौधों को लटकाकर इनमें जरूरत के हिसाब से पानी और पोषक तत्व डाले जाएंगे। अप्रैल 2020 तक किसानों के लिए बीज बनाने का काम शुरू हो जाएगा।