x

मशहूर वैज्ञानिक इयान विल्मट का निधन, क्लोनिंग से बनाई थी पहली भेड़

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

दुनिया की पहली क्लोन स्तनपायी भेड़ (डॉली) बनाने वालों में से एक मशहूर वैज्ञानिक इयान विल्मट का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका जन्म इंग्लैंड के स्ट्रैटफोर्ड-अपॉन-एवन के पास हुआ था। उन्होंने भ्रूण विज्ञान के क्षेत्र में जाने से पहले कृषि का अध्ययन करने के लिए नॉटिंघम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। पढ़ाई पूरी करने और भ्रूण शोध के बाद वह 2005 में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में शामिल हुए और 2012 में सेवानिवृत्त हो गए