x

डाटा चोरी मामले में फेसबुक देगा 4,783 करोड़ रुपये का मुआवजा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

फेसबुक डाटा चोरी मामले में यूजर्स को 4,783 करोड़ रुपये का मुआवजा देगा। दरअसल, फेसबुक ने लोगों के चेहरो की पहचान के लिए उनके बायोमीट्रिक डाटा चुराकर अपने सर्वर पर स्टोर किए थे। फेसबुक को इलेनॉयस के बायोमीट्रिक इन्फॉर्मेशन प्राइवेसी एक्ट के उल्लंघन का दोषी माना गया। इसे निजता का उल्लंघन मानकर दिसंबर तक 15,71,608 यूजर्स ने फेसबुक पर मुकदमे दर्ज कराए। सामूहिक सुनवाई के दौरान सैनफ्रांसिस्को की संघीय अदालत ने समझौते को सहमति दी।