फेसबुक यूजर्स को मिलेगी कंटेंट के खिलाफ अपील की सुविधा
Kapil Chauhan
News Editor![Facebook users will get the facility to appeal against the content Facebook users will get the facility to appeal against the content](https://assets.shortpedia.com/uploads/2021/04/14/1618369404.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक के अर्ध-स्वतंत्र ओवरसाइट बोर्ड ने कहा कि वह यूजर्स को ऐसी सुविधा देगा जिससे यूजर्स किसी पोस्ट, फोटो और वीडियो के खिलाफ अपील कर सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि उस कंटेंट को प्लेटफार्मों पर रहने नहीं देना चाहिए। फेसबुक उन यूजर्स के मामलों को स्वीकार करेगा जो दूसरों द्वारा पोस्ट की गई सामग्री पर आपत्ति करते हैं और जो फेसबुक की अपील प्रक्रिया से तंग हो चुके हैं।