एक बटन से डिलीट होगा शेयर्ड डाटा, Facebook ने लॉन्च किया नया फीचर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
Facebook ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए एक नया बटन ऑप्शन पेश किया। आमतौर पर Facebook पर कई ऐसे ऐप्स है, जिनपर लॉग-इन करते ही कुछ डाटा शेयर हो जाता है। ऐसे ही शेयर किए गए डाटा को इस बटन की मदद से डिलीट कर सकते हैं। पिछले दिनों डाटा लीक की खबरे सामने आने पर फेसबुक ने ये नया टूल 'ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी' लॉन्च किया है।