FB के जरिए लोगों को विचारों की अभिव्यक्ति करने का मिला है मौका, जुकरबर्ग बोले 5वां स्तंभ कहना चाहिए
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को वाशिंगटन डीसी स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी बात रखने में सफल हुए हैं. वे FB के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हैं और अपनी बात को सीधा कह सकते हैं. इस तरह FB को दुनिया का पांचवां स्तंभ कहना चाहिए क्योंकि उसने सत्ता का विकेंद्रीकरण कर उसे सीधे जनता के हाथों में सौंप दिया है.