Facebook ने लॉन्च किया मशीन लर्निंग ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर, 100 भाषाओं का करेगा अनुवाद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Facebook ने नया मशीन लर्निंग ट्रांसलेटर ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। यह सॉफ्टवेयर 100 भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम है। वहीं कंपनी की रिसर्च असिस्टेंट Angela Fan ने कहा है, 'यह सॉफ्टवेयर सटीक्ता के साथ भाषाओं का अनुवाद करता है और इसमें अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह अनुवादों के मूल्यांकन के लिए BLEU मैट्रिक पर 10 अंकों के अंग्रेजी-केंद्रित सिस्टम को बेहतर बनाता है'।