31 मई से फेसबुक बंद कर रहा है लोकेशन ट्रैकिंग फीचर्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Daily Record
फेसबुक अब लोकेशन ट्रैकिंग फीचर्स बंद कर रहा है। 31 मई से नया नियम लागू होगा। दरअसल, कंपनी ऐसी ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित करने जा रहा ही, जो यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करती हैं। नियरबाय फ्रेंड, लोकेशन हिस्ट्री और बैकग्राउंड लोकेशन को बंद किया जा रहा है। वहीं 1 अगस्त 2022 से फेसबुक की तरफ से यूजर्स के कलेक्ट किए गए डेटा को रिमूव कर दिया जाएगा।