x

खबरों के फेक होने या असली होने का पता लगाएगा फेसबुक, इस तकनीक से लग सकेगा पता

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलाना आमबात हो गया है. ऐसे में FB ने फेक न्यूज पहचानने के लिए और हटाने के लिए नया ऑप्शन शुरू किया है. फेक न्यूज की पहचान के लिए FB ने AI लर्निंग मशीन का सहारा लिया है. इसके माध्यम से ऐसी फोटो और पोस्ट की पहचान हो सकेगी जो लगाातर वायरल हो रही हैं. वहीं बार-बार फेक न्यूज डालने वाले अकाउंट को ब्लॉक भी कर दिया जाएगा.