फेसबुक का पहला एशिया डेटा सेंटर बनेगा सिंगापुर में
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
फेसबुक अपने यूजर का डेटा सुरक्षत रखने के हर कदम उठा रहा है, इसके साथ फेसबुक ने एशिया का पहला डेटा सेंटर सिंगापुर में बनाने की घोषणा की है. यह सेंटर 1,70,000 वर्गमीटर क्षेत्र में 1.4 अरब सिंगापुर डॉलर की लगत में बनेगा. इस डेटा सेंटर की घोषणा करते हुए कहा, इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी और सिंगापुर के साथ पूरे एशिया में हमारी उपस्थिति होगी. वहीं भारत सरकार समेत कई देश, देश के अंदर पैदा हुए डेटा को देश की ही सीमाओं में रखने की ही मांग कर रहे है.