यूवी तकनीक से होंगी फेस मास्क और अन्य चीजें कीटाणु-मुक्त; केरल देश का ऐसा पहला राज्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
केरल के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नॉलाजी-एससीटीआईएमएसबी ने यूवी आधारित तकनीक से बिन-19 नाम का डिस्पोजल डिवाइस तैयार किया है। बता दें केरल के एर्नाकुलम के प्रशासनिक मुख्यालय में इस तकनीक को लगाया गया। इससे फेस मास्क के अलावा अन्य चीजें कीटाणु-मुक्त होंगी। केरल देश का पहला राज्य है जहां इस तरह का प्रयोग करके फेस मास्क और अन्य चीजों को संक्रमण-मुक्त किया जा रहा है।