अंतरिक्ष में मलबे की सफाई का बीड़ा उठाया 'चार हाथ वाले रोबोट' ने, भेजा जाएगा 2025 में
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
अंतरिक्ष में खराब या नष्ट हो चुके उपग्रहों के मलबे जमा हो गए हैं और अब इनकी सफाई का बीड़ा यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने उठाया है. दरअसल ESA 2025 में दुनिया का पहला स्पेस जंक कलेक्टर अंतरिक्ष भेजेगा. इस मिशन को पूरा करने में अहम भूमिका चार हाथों वाला रोबोट उठाएगा, जिसे क्लीयर स्पेस-1 नाम दिया गया है. इस मिशन पर करीब 943 करोड़ रुपये खर्च होगा.