चैटजीपीटी से मुकाबले को तैयार एलन मस्क, बनाने जा रहे अपना एआई टूल!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: CNBC
एलन मस्क एआई स्टार्ट-अप बनाने के लिए शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम बना हैं, जो ओपनएआई के चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। वह अल्फाबेट के डीपमाइंड के एक रिसर्चर इगोर बाबुश्किन को हायर कर रहे हैं, और नए उद्यम में इन्वेस्टमेंट के लिए स्पेसएक्स और टेस्ला निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ओपनएआई की स्थापना मस्क ने 2015 में की थी और उन्होंने 2018 में बोर्ड छोड़ दिया।