एलन मस्क की कंपनी ने सुअर पर किया दिमाग पढ़ने वाली चिप का प्रयोग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने सुअर के दिमाग में दिमाग पढ़ने वाली चिप का प्रयोग किया। सुअर की दिमाग में चिप 2 महीने तक रहा। चिप का फायदा अल्जाइमर पेशेंट को होगा। एलन मस्क ने वेबकास्ट में कहा, 'एक इंप्लांटेबल डिवाइस वास्तव में मेमोरी लॉस, सुनने की क्षमता खोना, अवसाद और अनिद्रा जैसी समस्याओं को हल कर सकती है।' कंपनी ने चिप का प्रयोग 19 अलग-अलग जानवरों पर किया।