जल्द ePAN की सुविधा शुरू करेगा आयकर विभाग
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
देश में जल्द ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसी सुविधा लॉन्च करने जा रहा है जिससे आधार डेटाबेस का इस्तेमाल कर तुरंत ऑनलाइन पैन जारी कर दिए जाएंगे, ताकि आवेदकों को इंतजार न करना पड़े| जानकारी के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में यह सुविधा लॉन्च की जा सकती है और इलेक्टॉनिक पैन (ePAN) की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी इस सुविधा से उन लोगों को भी मदद मिलेगी जिनके पास PAN है लेकिन ड्युप्लिकेट कॉपी चाहिए|