एल सेल्वाडोर हर दिन खरीदेगा एक बिटकॉइन, राष्ट्रपति बुकेले ने किया ऐलान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
एफटीएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज डूबने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट जारी है। एल सेल्वाडॉर के राष्ट्रपति नईब बुकेले ने ऐलान किया है कि उनका देश हर दिन एक क्रिप्टोकरेंसी खरीदेगा। हालिया नईब बुकेले ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। बता दें, जून 2021 में एल सेल्वाडोर दुनिया का पहला देश बना था। जिसने बिटकॉइन को डॉलर की तुलना में वैध मुद्रा के रूप में इस्तेमाल में लाने का फैसला किया था।