भूकंप से इमारतों को बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने बनाया मुड़ने वाला इको फ्रेंडली कॉन्क्रीट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
भूकंप के समय इमारत को गिरने से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने क्वींसलैंड स्थित ग्लेडस्टोन थर्मल पावर स्टेशन से उपलब्ध राख से मुड़ने वाला इको फ्रेंडली कॉन्क्रीट तैयार किया है, जिसका वीडियो भी ट्वीटर पर जारी किया है। इस कॉन्क्रीट को इंजीनियर्ड जिओपॉलीमर कम्पोजिट नाम मिला है। वहीं वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस कॉन्क्रीट से बिल्डिंग, ब्रिज और सुरंगें अधिक सुरक्षित और ठिकाऊ बनेंगी।