DRDO ने दो प्रयोगशालाओं के बीच क्वांटम संचार का किया सफल परीक्षण
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
DRDO ने क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपनी दो प्रयोगशालाओं के बीच सफलतापूर्वक कम्युनिकेशन किया। जानकारी के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी में एन्क्रिप्शन कुंजी को फाइबर ऑप्टिक केबल के जरिए क्यूबिट के रूप में भेजा जाता है। क्वांटम कंप्यूटिंग में इन क्यूबिट का बुनियादी स्रोत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। DRDO ने कहा, 'पूरी दुनिया में रक्षा व सामरिक एजेंसियों के लिए सुरक्षित संचार काफी महत्वपूर्ण है'।