x

अगर नहीं बना बेहतर पिज्जा तो कर्मचारियों को अलर्ट भेजेगा कैमरा सॉफ्टवेयर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पिज्जा की क्वालिटी सुधारने के मकसद से डॉमिनोज अब ऐसे सॉफ्टवेयर कैमरा यूज कर रही है, जिससे कर्मचारियों को पता चल सकेगा कि उनके पिज्जा की क्वालिटी डॉमिनोज के स्टैंडर्ड जैसी है या नहीं। Domino's के AI Powered Camera System का इस्तेमाल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही हो रहा है। डिवाइस के ऊपर एक कैमरा लगा है, जो मशीन-लर्निंग सॉफ्टवेयर से जुड़ा है। ये कैमरा पिज्जा बनाते समय कर्मचारियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगा।