ड्रोन से बनेगा देश का डिजिटल नक्शा, कई मायनों में होगा फायदेमंद
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
किसी भी देश की सटीक भौगोलिक जानकारी के लिए उस देश का नक्शा एकदम परफेक्ट होना चाहिए। इसीलिए सर्वे ऑफ इंडिया पहली बार विज्ञान और तकनीकी विभाग के सहयोग से हाईटेक और पॉवरफुल कैमरों वाले ड्रोन की मदद से देश का डिजिटल नक्शा बना रहा है। यह नक्शा 10 सेंटीमीटर तक की सटीक पहचान प्रदान करेगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक से की जा चुकी है।