पाक में डिजिटल सेंसरशिप, भड़के गूगल-फेसबुक, कहा- छोड़ देंगे देश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान में डिजिटल सेंसरशिप के चलते फेसबुक और गूगल भड़के। दरअसल, Social media platforms और search engine companies के खिलाफ पाकिस्तान में नियम कड़े हो गए हैं। पाकिस्तान के डिजिटल सेंसरशिप कानून के टूटने पर 50 करोड़ जुर्माने का प्रस्ताव है। ऐसे में अब गूगल, फेसबुक समेत अन्य टेक कंपनियों ने पाकिस्तानी सरकार को नियमों में बदलाव ना होने पर देश से अपने व्यापार समेटने की धमकी दे दी है।