पार्टनर से ज्यादा रोबोट से बात करना पसंद कर रहे लोग, बिक्री में 30% तक का इजाफा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जापान के लोग अपने पार्टनर के बजाय रोबोट से बातें करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए एंड्रॉइड रोबोट की बिक्री 30% तक बढ़ गई है। लोग 60 हजार से 1.70 लाख रुपये के रोबोट खरीदकर घर ला रहे हैं, जो पालतू जानवरों की जगह तो ले ही रहे हैं। साथ ही लोगों को अपनों से भी दूर कर रहे हैं। हालांकि इससे जापानी सरकार चिंता जरूर बढ़ गई है।