दिल्ली से न्यूयॉर्क अब केवल 7 घंटे दूर, नासा ने बनाया सुपरसोनिक विमान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Wikimedia Commons
नासा ने एक ऐसा जबरदस्त सुपरसोनिक विमान का निर्माण शुरू करा दिया है जिससे अब न्यूयॉर्क से दिल्ली तक आने में केवल 7 घंटे लगेंगे. पहले यह सफर 14 से 15 घंटे का था. यह विमान केवल बहुत तेजी से उड़ान भरेगा बल्कि इसमे और भी कहीं खूबियां है. नासा ने इस प्लेन के निर्माण के लिए अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन एरोनॉटिक्स को 24. 75 करोड़ डॉलर में ठेका भी दे दिया है. लेकिन प्लेन के आसमान में उड़ान भरने के लिए हमें 2021 तक का इंतजार करना पड़ेगा