x

पाक-चीन से निपटने के लिए अमेरिका से 73 हजार असॉल्ट राइफलों की खरीद को मिली मंजूरी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: reuters

पाक और चीन से लगी भारतीय सीमा पर लगातार बढ़ते खतरों के मद्देनजर सेना ने आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 73,000 'सिग सॉयर' नामक असॉल्ट राइफलों की खरीद को मंजूदी दे दी है.इन राइफलों का इस्तेमाल चीन से लगी 3600 किमी लंबी सीमा पर तैनात जवान करेंगे.सेना के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका निर्मित ये राइफलें इंसास राइफलों का स्थान लेंगी.वहीं इस अनुबंध को एक हफ्ते के भीतर अंतिम रूप दिया जाने की संभावना है.