पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने के लिए 20 सितंबर को भारत आएगा राफेल लड़ाकू विमान, जानिए कौन जाएगा इसको लेने?
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
भारत-पाक तनाव के बीच अगले महीने यानि सितंबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप लेने के लिए फ्रांस जाएंगे. इस दौरान फ्रांसीसी फर्म डसॉल्ट एविएशन पहला राफेल जेट भारत को 20 सितंबर को सौंपेंगी. इस बात की जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी है. वहीं राफेल भारत आने से पहले ही IAF ने 24 पायलटों को राफेल की ट्रेनिंग देने की तैयारी कर ली है.