दिल्ली एम्स के 4 करोड़ मरीजों का डेटा चोरी, अटल बिहार समेत कई नेताओं का डेटा चोरी होने का शक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Print
दिल्ली एम्स के सिस्टम से करीब 4 करोड़ मरीजों का डेटा चोरी हुआ। यह मेडिकल सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग है। माना जा रहा है कि अटल बिहार समेत कई पूर्व प्रधानमंत्रियों, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सोनिया गांधी जैसे नेताओं का डेटा भी इसमें शामिल है। एनआईसी, सीबीआई, आईबी, डीआरडीओ और दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हैं। जबकि, एम्स के दो सिस्टम एनालिस्ट को निलंबित कर दिया गया है।