x

इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स को लेकर आंकड़े जारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

फर्म वी आर सोशल और Hootsuite ने पूरी दुनिया में इंटरनेट यूजर्स को लेकर आंकड़े जारी किए। इसको Digital-2020 नाम दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में प्रतिदिन इंटरनेट पर बिताने का समय 6 घंटे 43 मिनट है जोकि पिछले साल की तुलना में 3 मिनट कम है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 4.5 अरब लोग इंटरनेट का और 5.19 अरब लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं।