बोट के 75 लाख से अधिक ग्राहकों का डाटा हुआ लीक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
साइबर हमले में ऑडियो डिवाइस और स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी बोट के 75 लाख से ज्यादा ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो गई और डार्क वेब पर दिखाई दी है। लीक हुए डाटा में नाम, पता, संपर्क नंबर, ईमेल ID और ग्राहक ID जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल हैं। हालांकि, इसको लेकर बोट ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इसका खुलासा ShopifyGUY नामक एक हैकर ने करते हुए बोट लाइफस्टाइल के डाटाबेस तक पहुंचने का दावा किया है।