x

फेसबुक से फिर हुआ 40 लाख यूज़र्स का डेटा लीक

Shortpedia

Content Team

पिछले दिनों कैम्ब्रिज एनलिटिका ने फेसबुक यूज़र्स का डेटा चुरा लिया था. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में फेसबुक की बहुत आलोचना हुई थी और कंपनी सवालों के घेरे में आ गयी थी. अब एक बार फिर फेसबुक से लगभग 40 लाख यूज़र्स का डेटा लीक हो गया है. ये डेटा माय पर्सनलिटी ऐप ने शेयर की है. ये ऐप 2012 से फेसबुक पर है. फेसबुक ने जानकारी दी कि इस ऐप ने अपना ऑडिट नही कराया इसके अलावा कंपनी का डेटा की सुरक्षा का इंतजाम भी ठीक नही था.