लॉकडाउन के बीच ग्रामीण इलाकों में अधिक किया गया इंटरनेट का इस्तेमाल, 100% का उछाल
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों में डेटा उपभोग में वृद्धि के साथ-साथ तार के माध्यम से घर तक इंटरनेट पहुंचाने की मांग भी बढ़ी है। 20 मार्च तक 50,000 ग्राम पंचायतों में तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया है। वहीं सीएससी एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सीएससी के नेटवर्क पर 10 मार्च को डेटा उपभोग 2.7 टेराबाइट था जो 30 मार्च तक बढ़कर 4.7 टेराबाइट हो गया।