x

Facebook Lite के लिए लॉन्च हुआ डार्क मोड, Facebook ऐप अभी भी दूर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Facebook ने अपने लाइट वर्जन के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डार्क मोड लॉन्च किया। कंपनी जल्द इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए पेश करेगी। हालांकि, अब तक मुख्य फेसबुक एप को डार्क मोड का सपोर्ट नहीं मिला है। इससे पहले Whatsapp ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए डार्क मोड जारी किया था। Whatsapp ने भी इस फीचर की स्टेबल वर्जन पर लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।