x

Google Play Store में भी दिया गया डार्क मोड फीचर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

Android 10 ओएस में शामिल खास Dark Mode फीचर्स हाल ही में WhatsApp पर रोलआउट किया गया है। इसके अलावा पिछले दिनों गूगल ट्रांसलेट और ट्वीटर के लिए भी इस फीचर को उपलब्ध कराया गया था। वहीं अब गूगल ने लंबे इंतजार के बाद गूगल प्ले स्टोर के लिए डार्क मोड फीचर पेश किया है। इसको इनेबल करने के बाद प्ले स्टोर का डार्क थीम में उपयोग कर सकते हैंं।