x

Daiwa का 50 इंच वाला 4K UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, कीमत है 39,990 रुपये

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हुआ। टीवी का डिजाइन फ्रेमलेस है, क्योंकि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 96% है। टीवी में दमदार साउंड के लिए बिल्ट-इन स्पीकर्स मिलेंगे। वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलेगा। टीवी 50 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 3,840x2,160 पिक्सल है। टीवी की स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर और HDR10 सपोर्ट करती है। टीवी में A55 क्वाड-कोर सीपीयू, Mali-G31 MP2 जीपीयू, 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।