x

AI के जरिए साइबर हमले पर लगाई जा सकती है लगाम- रिपोर्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ने के बाद से ही साइबर अपराध बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह कई जगहों पर साइबर हमले पर लगाम लगाने में काम आ रहा है। क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी बाराकुडा नेटवर्क्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसके एक्सटेंडेड डिटेक्शन एंड रिस्पांस (XDR) की योजना से AI-आधारित पैटर्न विश्लेषण ने ऐसे हजारों रिस्क का सफलतापूर्वक पता लगाया है, जिनके जरिए साइबर जालसाज किसी बड़े साइबर हमले को अंजाम दे सकते थे।