x

CSIR प्रयोगशाला ने विकसित की 'फेलुदा' नामक पेपर-आधारित परीक्षण किट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

CSIR ने फेलुदा नामक एक पेपर-आधारित परीक्षण किट विकसित की है। CSIR के महानिदेशक डॉ शेखर मांडे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'इसे DGCA से औपचारिक स्वीकृति मिली है। यह एक अलग तरह की मशीन है। उन्होंने बताया, 'यह पेपर-आधारित परीक्षण आरएनए का भी पता लगाता है लेकिन एक सीआरआईएसपीआर निर्देशित प्रणाली द्वारा। बता दें दिल्ली स्थित यह प्रयोगशाला 'सीआरआईएसपीआर-कैस इम्युनिटी' के अध्यन पर काम कर रही है।