मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगी देश की पहली स्मार्ट नेम प्लेट
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
मध्य प्रदेश के उज्जैन में देश की पहली स्मार्ट नेमप्लेट कृष्णादेवी अग्रवाल के मकान पर लगाई गई। क्यूआर कोड से लैस इस स्मार्ट नेमप्लेट से पता चलेगा कि नगर निगम की कचरा लेने वाली गाड़ी आई या नहीं, और मकान पर कितना संपत्ति-कर बकाया है। साथ ही 3 महीने बाद इसी के माध्यम से टैक्स का भुगतान भी किया जा सकेगा। जल्द ही इसे सभी मकानों पर लगा दिया जाएगा।