देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च, ईंधन खर्च पर होगी सालाना एक लाख तक की बचत
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश का पहला CNG ट्रैक्टर्स लॉन्च कर दिया गया है। नितिन गडकरी के ही डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर को CNG में बदला गया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस CNG ट्रैक्टर के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया है। CNG की वजह से ट्रैक्टर के ईंधन पर होने वाले खर्च को सालाना एक लाख रुपये तक कम किया जा सकता है।