कोरोना मरीजों के लिए कार के पुर्जों से अफगानिस्तानी युवतियों ने बनाया वेंटिलेटर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
अफगानिस्तान में कोरोना का कहर कायम है। देश में 820 लोग पॉजिटिव हैं लेकिन महज 300 वेंटिलेटर ही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए अफगानी लड़की सोमाया फारुकी और उनकी रोबोटिक्स टीम ने कार के पुर्जों से वेंटिलेटर बनाया है। उन्होंने मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए डिजाइन के आधार पर 22,800 रुपए के खर्च के साथ इसे बनाया। डिवाइस को डब्लूएचओ की मंजूरी के लिए भेजा गया है।