अब सीने का एक्स रे करके होगी कोरोना मरीजों की पहचान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना से निपटने और इससे संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जारी है। वहीं अब लखनऊ के केजीएमयू और एकेटीयू ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिलकर एक प्रोग्राम तैयार किया है। इससे सिर्फ सीने का एक्स रे देखकर यह पता किया जा सकेगा कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं। हालांकि केजीएमयू ने कोविड मरीजों के सीने का एक्स रे मंगाकर उस पर काम करना शुरू कर दिया है।