Coronavirus: फेसबुक ऑफिस बंद, 3000 कर्मचारी भेजे गए घर, इटली में एक दिन में 49 मरे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 1,00,840 हुई। जबकि वायरस से वैश्विक स्तर पर 3,483 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अब एक कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने पर फेसबुक के लंदन स्थित 3 दफ्तर सोमवार तक के लिए बंद हुए। कर्मचारियों को Work From Home करने को कहा गया है। दूसरी ओर इटली में वायरस से एक दिन में 49 लोगों की मौत हुई।