x

फार्मा कंपनी ने किया 2200 दवाओं पर शोध, 3 दवाएं हो सकती हैं कोरोना को मात देने में कारगर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया पुणे की एक फार्मा रिसर्च कंपनी नोवालिड ने दावा किया कि उसने 2200 प्रकार की दवाइयों में से 42 दवाइयां ढूंढ निकालीं और फिर इन 42 दवाइयों में से 3 दवाइयां ऐसी हैं जो कोरोना संक्रमण को मात देने में रामबाण सिद्ध हो सकती है। हालांकि इनमेंहाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन शामिल नहीं है। अब कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इंसानों पर दवा का ट्रायल करने की अनुमति मांगी है।