बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन, भारतीय मूल का वैज्ञानिक सफल!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दुनियाभर के कई वैज्ञानिक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे। भारतीय मूल के वैज्ञानिक एसएस वासन की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीएसआइआरओ की प्रयोगशाला में वायरस के लिए वैक्सीन का पहला बैच बनाया। चीन के बाहर बनी ये पहली वैक्सीन है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डॉहर्टी इंस्टीट्यूट के शोधार्थियों ने मानव नमूने से वायरस को अलग किया था। वायरस के खिलाफ वैक्सीन छह महीने में तैयार हो जाएगा।