x

देश में कोरोना जीनोम सीक्वेंसिंग और नासिका जैल से संक्रमण रोकने कवायद हुई तेज

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कोरोना से लड़ने लिए भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग तेज हुई। सीएसआईआर के दो संस्थानों ने इसके लिए संयुक्त प्रोजेक्ट शुरू किया। संस्थानों ने अगले तीन से चार हफ्ते में 300 सैंपल जुटाए जाने पर भारत में वायरस के व्यवहार के आकलन जारी करने का दावा किया। जीनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के विकास, बदलते स्वरूप, उसकी उत्पत्ति, कौन-से स्वरूप खतरनाक हैं और कौन-से नहीं, आदि बातों को समझने में मदद मिलेगी।