x

कोपेनहेगन को पहला कार्बन उत्सर्जन मुक्त शहर बनाने की तैयारी हुई तेज

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

2009 की योजना के आधार पर 2025 तक कोपेनहेगन को कार्बन उत्सर्जन मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कचरे को ऊर्जा में बदलने के लिए 4300 करोड़ में बने पावर प्लांट के ऊपर कृत्रिम स्कीइंग स्लोप बनेगा। वहीं कोपेनहेगन में 100 नई पवनचक्की लगेंगी, इससे ऊष्मा और बिजली की खपत में 20% की कमी आएगी। 75% तक यात्राएं साईकिल, पैदल या फिर सार्वजनिक साधनों से की जाएंगी।