x

नीदरलैंड में गाय के गोबर से बनायी ड्रेस,मिले डेढ़ करोड़ रुपये

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: news 18

गाय के गोबर से तमाम चीजें आपने बनती हुई देखी होंगी। लेकिन क्या कभी आपने गाय के गोबर से कपड़े बनते हुए देखें। जी हां नीदरलैंड की एक कंपनी ने गाय के गोबर से ड्रेस बनाई है। नीदरलैंड की बायोआर्ट एक्सपर्ट जलिला एसाइदी के स्टार्टअप को इस इनोवेशन के लिए करीब ड़ेढ करोड़ रुपये का चिवाज वेंचर एंड एचएंडएम फाउंडेशन ग्लोबल अवॉर्ड भी मिला है। जलिला के इस स्टार्टअप में गाय के गोबर को रिसाइकल करके प्लास्टिक, पेपर और फैशनेबल ड्रेसेज़ तक बनाए जाते हैं।