x

VPN के नए कानून से कंपनियां नाराज़, अब NordVPN ने भी किया सर्वर हटाने का ऐलान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: gadgets 360

VPN को लेकर भारत सरकार के नए कानून के विरोध में NordVPN और प्राइवेट इंटरनेट एक्सेस ने भी इंडियन मार्केट से फिजिकल सर्वर हटाने की घोषणा की। हाल ही में सरकार ने एक फैसले में कहा था कि VPN कंपनियों को यूजर्स का डाटा पांच सालों तक सुरक्षित रखना होगा और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को देना होगा। इसके बाद सरकार के इस फैसले पर VPN कंपनियों ने आपत्ति जताई।